स्कूल कैप्टन अमीषा, हेड ब्वाय मनीष और हेड गर्ल बनीं हिमानी

Spread the love

हैप्पी होम स्कूल में किया गया छात्र परिषद का गठन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हैप्पी होम स्कूल में गुरुवार को दोपहर बाद आयोजित अलंकरण समारोह में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को पदभार ग्रहण कराने के साथ उन्हें दायित्व सौंपे गए। छात्र परिषद में अमीषा राज सिंह स्कूल कैप्टन, मनीष कुमार शर्मा हेड ब्वाय और हिमानी हेड गर्ल को चुना गया।
स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह का निदेशिका उषा सिंह की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ। इस मौके पर हैप्पी होम स्कूल के छात्र परिषद का गठन किया गया। स्कूल कैप्टन के रूप में अमीषा राज सिंह, हेड बॉय मनीष कुमार शर्मा और हेड गर्ल हिमानी को चुना गया। स्पोट्र्स कैप्टन मयंक नौडियाल, कल्चरल हेड मांडवी और कल्चरल सेक्रेट्री इशिता मित्तल चुनी हुई। डिसिप्लिन हेड समीक्षा संजय, ब्लू हाउस से प्रियांशु रावत और प्रियांशी नेगी हाउस कैप्टन, रेड हाउस से गौरव खेतवाल और गार्गी रावत, ग्रीन हाउस से मयंक रावत और सृष्टि कुकरेती, येलो हाउस से तनिष्क और श्रेया ठाकुर हाउस कैप्टन बनें। स्कूल प्रीफेक्ट्स के रूप में ब्लू हाउस से खुशी नेगी, शुमाइला परवीन और मोहम्मद तमसी अब्बासी, रेड हाउस से श्रेया कोडेग, रिया और अल्फा, ग्रीन हाउस से तनुज बिष्ट और जस्सी, येलो हाउस से लक्की सोढ़ी, दीक्षा जोशी और अनुष्का झा सदस्य चुने गए। सक्षम, मोहम्मद अयान हुसैन, आस्था, नैना द्विवेदी, निदा अमीन और रितिका को डिसिप्लिन कमेटी का सदस्य चुना गया। प्रधानाचार्य ने नए परिषद् सदस्यों को ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को अपने कार्यों के माध्यम से उदाहरण प्रस्तुत करने, विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *