जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्षेत्र की विभिन्नि संस्थाओं व विद्यालयों की ओर से शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान सदस्यों ने आमजन से घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की।
शनिवार को मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़, राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार, रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ओर से शहर में तिरंगा प्रभात फेरी निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने आमजन से घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की । रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि उनके विद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी ने किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य लोकेंद्र अण्थ्वाल, शिखा अग्रवाल, सुनीता एरन, मीनाक्षी शर्मा, उषा सजवान आदि मौजूद रहे। आर्य उपप्रतिनिधि सभा की ओर से भी शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर आनंद प्रकाश, अनिल बत्रा, पवन कुमार, आशुतोष नंदन सिंह रावत, पुष्पा बलोधी, रश्मि चौधरी आदि मौजूद रहे।