श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलेथा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कायक्रमों में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। विधायक विनोद कंडारी ने दो कक्षों का उद्घाटन किया। साथ ही विद्यालय के रास्ते और शौचालय के लिए पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आईएस नेगी, उप शिक्षा अधिकारी तनुजा देवराड़ी, मंजु मंमगाई, नीरज प्रेमी, अमित लिंगवाल, दीप्ति आर्य, सरिता बिष्ट सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)