टीबी रोग उन्मूलन के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक किया
नैनीताल। बिंदुखत्ता के शहीद महेश भैसोड़ा राजकीय इंटर कलेज खुरियाखत्ता में राष्ट्रीय क्षय (टीबी) रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रीच सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों को अभियान के माध्यम से जागरूक किया। विद्यालय परिसर में बच्चों को संबोधित करते हुए क्षय रोग से संबंधित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि टीबी का सबसे उपयुक्त इलाज सरकारी अस्पतालों में है। जैसे ही टीबी के लक्षण लगें तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपना उपचार शुरू कराएं। नियमित दवा के सेवन से इस रोग से जल्द मुक्ति मिल सकती है। टीबी चौंपियन हंसी आर्य ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी लक्ष्य को लेकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर टीम के सदस्यों ने बच्चों की जिज्ञासा भी शांत की। उनके द्वारा पूटे गए सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक टम्टा, जिला सामुदायिक समन्वयक किरन नेगी, जेसी आर्या, एलके त्रिपाठी, चंदन कोहली, डीएन त्रिपाठी और धर्मपाल गंगवार सहित अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।