पलीथिन के खिलाफ स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
बागेश्वर। पलीथिन के खिलाफ प्रशासन ने पहले सख्ती की, लेकिन अब लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन पुलिस और स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। लोगों को पलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। साथ ही लोगों से घर से कपड़े का झोला लेकर बाजार जाने की सलाह भी दी। मालूम हो कि प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद जिला प्रशासन भी पलीथिन के खिलाफ सख्त हो गया है। जिले के तीनों तहसीलों में पहले छापेमारी हुई। कई किलो पलीथिन भी पकड़ी। दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया, लेकिन अब प्रशासन लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। मंगलवार को तहसीलदार पूजा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस, स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली तहसील परिसर से शुरू हुई। यहां से मंडलखेत, कपकोट बाजार, पुल बाजार, भराड़ी बाजार, खाईबगड़, जाजर, हिचौड़ी बाजार, कपकोट पुल होते हुए दोबारा तहसील परिसर में पहुंची। इस दौरान पलिथीन हटाओ, उत्तराखंड बचाओ जैसे प्रेरणादायक नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर नगर पंचायत के ईओ नवीन कुमार, सनी शर्मा, सुंदर सिंह, रविंद्र सिंह, हेमचंद्र पेटशाली, एंजेल्स स्कूल, राजपूत विद्या मंदिर, मां उमा बाल विद्या स्कूल के छात्रों ने भी भाग लिया।