स्कूली बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग का मतदान जागरूकता अभियान जारी है। सोमवार को आयोग के निर्देशन में अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली में छात्रों ने मतदान हमारा अधिकार जैसे नारों के साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोंगो को जागरुक भी किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई स्कूल में समाप्त हुई। प्रधानाचार्य हेमचन्द्र केष्टवाल ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनकी उम्र 18 र्ष या उससे अधिक हो गई है वह सब अपनी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए। रैली में प्रधानाचार्य हेमचन्द्र केष्टवाल, नोडल अफसर जयपाल दत्त शर्मा, दयकिशोर, राम अवध, गब्बर सिंह, मुकेश कुमार, प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह, आरती, ज्योति आदि शिक्षक शामिल रहे।