विद्यालय ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रितेश शर्मा की जयंती के अवसर पर मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अति विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी, मुख्य अतिथि उषा सजवाण, कार्यक्रम अध्यक्ष पराग डिमरी व प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं कुंज बिहारी भट्ट ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से विद्यालय में रितेश शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। तत्पश्चात रितेश शर्मा के पिताजी राधेश्याम शर्मा एवं माताजी मीनाक्षी शर्मा को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही इस वर्ष की उत्तराखंड परिषदीय बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल के 30 एवं इंटरमीडिएट के 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनको एक आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्या मंदिर के जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं ने समूह गान एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। साथ ही शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं राजस्थानी गुजराती गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र ज़खमोला, अध्यक्ष राकेश ऐरन, पार्षद नीरूबाला खंतवाल, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, राजन शर्मा और शिवराम बडोला सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।