स्कूल ने शिवानी व रेहान को किया सम्मानित
हैप्पी होम स्कूल में आयोजित किया गया सम्मान समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: हैप्पी होम स्कूल की ओर से विद्यालय में दसवीं व 12 परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा शिवानी व छात्र रेहान को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अन्य विद्यार्थियों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अमितराज सिंह व प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में हमेशा से ही विद्यालय का परीक्षाफल अच्छा रहता आया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक अमितराज सिंह ने भी अन्य छात्रों से विद्यालय में टाप आए छात्रों से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया। विद्यालय से हाई स्कूल परीक्षा में शिवानी नेगी ने 95 और इंटर की परीक्षा में रेहान ने 97.1 अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।