नई टिहरी : भिलंगना क्षेत्र की पोखर-जमोलना सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के पोखर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह रावत, जमोलना के निवासी विशेश्वर प्रसाद सेमवाल के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। सड़क का मलबा प्राथमिक विद्यालय जमोलना के लिए भी खतरा बना है। तीन वर्ष पूर्व बनी पोखर-जमोलना-भेटी-मैगाधार सड़क बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्राम प्रधान सुमति सेमवाल, पूर्व प्रधान विनय लक्ष्मी सेमवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों की सिंचित कृषि भूमि, बगीचे, सिंचाई हौज, गूल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से खतरे की जद में आए परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की। (एजेंसी)