स्कूल की चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र कोटद्वार से कम्प्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। जहां कार्रवाई करने के बाद उसकों जेल भेज दिया है।
कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि गत रविवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र कोटद्वार की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शहनाज ने बताया कि विद्यालय से एक कम्प्यूटर सेट (मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, की बोर्ड, माउस) चोरी कर लिया गया है। प्रधानाध्यापिका की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। रविवार रात को महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इसी दौरान पटेल मार्ग तिराहे के पास में बने शौचालय के सामने एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस कर्र्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पुलिस कर्मियों ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक कम्प्यूटर सेट (मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, की बोर्ड, माउस) बरामद हुआ। पुलिस ने जब कम्प्यूटर सेट के बारे में पूछा तो पहले तो युवक गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र कोटद्वार से कम्प्यूटर सेट चोरी किया है। जिस पर पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि चोरी के कम्प्यूटर के साथ जावेद पुत्र शाहे आलम निवासी जयानन्द भारती मार्ग को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पौड़ी भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भावना भट्ट, कांस्टेबल कृपाराम शर्मा, सोनू कुमार, गजेन्द्र कुमार, सुधांशु चौधरी आदि शामिल थे।