स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : आर्मी पब्लिक स्कूल, लैंसडौन के छात्रों ने अंडर-18 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पौड़ी जिले की टीम से प्रतिभाग किया। आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर इन छात्रों ने विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने दोनों प्रतिभागी छात्रों के साथ-साथ खेलों में रुचि रखने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार खेल भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
22 से 24 अगस्त तक उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा शिवडेल पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में आयोजित राज्यस्तरीय बास्केटबॉल अंडर 18 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के 12 जिलों की टीमों ने भाग लिया। पौड़ी जिले की बास्केटबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व जुलाई माह में कोटद्वार में आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के प्रियांशु और देव राजपूत का चयन राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ था। स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी जिले की टीम को पिथौरागढ़ और चंपावत की टीमों के साथ पूल ए में रखा गया था, जिसमें लीग मैचों की समाप्ति के बाद पौड़ी जिले की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉक आउट के लिए क्वालीफाई किया और क्वार्टर फाइनल में अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए 47-46 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पौड़ी की टीम को सेमीफाइनल में टिहरी की टीम के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद पौड़ी जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *