स्कूल में सीसीटीवी लगाए जाने की मांग
अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज खाडवे (सेराघाट) एवं प्राथमिक विद्यालय खाडवे (सेराघाट) में अभिभावकों ने स्कूल में रात्रि चौकीदार, सीसीटीवी लगाने की मांग की। इस संबंध में एसडीएम अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राजकीय इंटर कॉलेज खाडवे तथा प्राथमिक विद्यालय खाडवे में अराजक तत्वों ने लॉकडाउन के दौरान बंद स्कूल में जुलाई से अब तक तीन बार तोड़फोड़ की गई है। इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक न्योली को दी गई थी। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है इससे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि बार-बार विद्यालय भवन को अराजक तत्वों से क्षति पहुंचाई जा रही है अब तक लगभग 5 लाख की क्षति पहुंचाई जा चुकी है। ग्रामीणों ने अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।