स्कूली छात्र भिड़े, सर्जिकल ब्लेड से हमला
चम्पावत। पाटी में पागल कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह पागल कुत्तों ने खेत में काम कर रही एक महिला और बाजार क्षेत्र में तीन अन्य लोगों को काट दिया। इससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भेज पागल कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। पाटी में सोमवार सुबह पागल कुत्ते ने चार लोगों को काट दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बीते गुरुवार को एक पागल कुत्ते ने सात-आठ लोगों को काटा था। जबकि तीन-चार कुत्तों को काट दिया। इससे ये कुत्ते भी पागल हो गए हैं। बताया कि पागल कुत्ते राह चलते और काम कर रहे लोगों पर हमला बोल रहे हैं। कुत्तों से सबसे अधिक खतरा स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय निवासी ललित सिंह पाटनी, रमेश सिंह, लाल सिंह पाटनी, खुशाल सिंह, दीपक वर्मा, दरबान सिंह, भगवत सरन, बहादुर सिंह मेहता, राहुल मेहता, संदीप, छत्र सिंह, कुंदन सिंह, मनोज सिंह आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में सीवीओ को कार्यवाही के लिए कहा जा रहा है। इधर सीवीओ डीके चंद ने बताया कि शीघ्र कुत्तों को टीके लगाए जाएंगे।
एक सप्ताह में 15 लोगों पर किया हमला
पाटी। पाटी में बीते एक सप्ताह में पागल कुत्तों ने 15 से अधिक लोगों को काटा है। अस्पताल के फार्मासिस्ट प्रकाश सिंह खड़ायत ने बताया कि इनमें से कुत्ते ने कुछ लोगों को गंभीर रूप से काटा है। उन्होंने बताया कि कुत्ते के शिकार बने लोगों को रैबीज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।