विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों व शिक्षकों ने की प्रशासन से वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालन नदी का पुल धराशायी होने के बाद स्कूल तक विद्यार्थियों को पहुंचाना भी एक चुनौती बन गई है। ऐसे में विद्यालयों के प्रबंधकों व शिक्षकों ने प्रशासन से वार्ता कर समस्या के निराकरण की मांग उठाई। प्रशासन ने विद्यालयों के वाहनों को कण्वाश्रम पुल से आवाजाही करने की अनुमति दी है।
मालन नदी का पुल कोटद्वार बाजार व भाबर क्षेत्र को आपस में जोड़ता है। ऐेस में पुल धराशायी होने के बाद विद्यालयों के बच्चों के आवाजाही का भी संकट खड़ा हो गया है। गुरुवार को समस्या के संबंध में शिक्षकों व विद्यालयों के प्रबंधकों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने बताया कि पुल धराशाई होने पर बच्चों को बस के माध्यम से विद्यालय पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने स्कूल जाने के समय सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और पूर्वाहन साढ़े 12 से 2 बजे तक कण्वाश्रम पुल से बसों की आवाजाही करने की अनुमति दी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता वीपी सिंह, नायाब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल, डीएबी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन भााटिया, मयंक कोठारी सहित विद्यालयों के प्रबन्धक मौजूद थे।