विद्यालय के चौकीदार पर लगाया बच्चे का हाथ फ्रैक्चर करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : र्गोंवद नगर निवासी गुलशन भाटिया ने कॉवेंट स्कूल के एक चौकीदार पर उनके तीन वर्षीय बेटे का हाथ फै्रक्चर करने का आरोप लगाया है। कहा कि जब उन्होंने इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक से शिकायत की तो वह उल्टा उनसे ही अभद्रता करने लगे। बच्चे को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में ले जाना पड़ा। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को भी तहरीर दी है।
गुलशन भाटिया ने बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में अपने तीन वर्षीय बेटे का प्रवेश कार्वेंट स्कूल में करवाया था। बताया कि सोमवार सुबह वह बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए गए। जैसे ही बच्चे ने विद्यालय के गेट के भीतर प्रवेश किया वह रोने लगा। बताया कि इसी दौरान गेट पर ड्यूटी करने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मी वहां पहुंचा और बच्चे का हाथ पकड़ कर उसे जबरन अंदर खीचने लगा, जिस कारण बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की शिकायत जब उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से की तो उनके साथ अभद्रता की गई। बच्चे को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाना पड़ा। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।