उत्तरकाशी। सीमांत ब्लॉक मोरी के सांकरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में ट्रेक द हिमालय और माइंड मिन्ट संस्था की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामाग्री वितरित की गई। जिसमें स्कूली बच्चों को ड्राइंग का सामान, किताबें,कापी, रबड़, पेंसिल और स्कूली बैग दिए गए। जिससे छात्रों ने खुशी जाहिर की। बुधवार को ट्रेक द हिमालय मिंट संस्था की ओर से 100 स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षण समाग्री दी गई। इस मौके पर संस्था की निदेशक शिवानी कपूर ने सभी बच्चों को लॉकडाउन के बाद स्कूल जाने की सलाह दी। कहा कि सत्र शुरू होते ही मोरी के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में आवश्यक सामग्री जैसे फर्नीचर, कुर्सी व कम्प्यूटर, किताबें सहित अन्य सामाग्री निशुल्क दी जायेगी। इस अवसर पर सौड़, सांकरी ग्राम प्रधान बर्फिया लाल, पूर्व प्रधान प्रदीप रावत, राकेश पंत, संदिप रावत, रंजत शाह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और टूर आपरेटर मौजूद थे।