जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सेंट जेम्स स्कूल के वार्षिकोत्सव और क्रिसमस सेलीब्रेशन का प्रेक्षागृह में आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के नौनिहालों ने लोकगीत, लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। इस मौके पर मुख्य अतिथि पास्टर हरीश ने कहा कि पाठशाला नौनिहालों को उत्तम शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ सुंस्कार प्रदान करती है। उन्होंने नौनिहालों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। प्रधानाचार्य अनीता रावत ने कहा कि नौनिहाल कच्चे घड़े की भांति होती है। जिन्हें विद्यालय अच्छे, सच्चे व संस्कारवान नागरिक के रुप में गढ़ते हैं। यही नौनिहाल आगे चलकर देश के विकास में अपनी-अपनी विधा से अहम योगदान देते हैं।
शनिवार को आयोजित स्कूल के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि पास्टर हरीश कुमार, विशिष्ट अतिथि हिल्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता रावत ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा तीन के बच्चों ने वंदना से की। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने ह्वट आई केन डू, चले जैसे हवाएं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, रेट्रो सांग, एक बट्टा दो, तुझमें रब दिखता है, आरंभ है प्रचंड, आईएम हैप्पी, गढ़वाली नृत्य, ब्राजील सांग, होरर कॉमेडी गीत, वंदे मातरम, ढाई हाथे धौंपेली की शानदार प्रस्ततियों पर वाहवाही बटोरी। स्कूल प्रधानाध्यापिका मधुबाला नेगी ने स्कूल की स्थापना, उद्देश्य, वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अनिल डेविड मैसी, प्रिया, लक्ष्मी रावत, श्वेता लाल, पूनम, किरन, प्रिया, संगीता, बीना, ममता, सरिता, अंजलि, सुमन रुडोला, रीटा, दर्शिका, श्वेता राणा आदि मौजूद रहे। संचालन अदिति धूलिया व अर्नव ने किया।