ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूल
रुद्रप्रयाग : बीते एक महीने के ग्रीष्मकाल अवकाश के बाद सोमवार से जनपद के सभी स्कूल खुल गए हैं। स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षक-कर्मचारी भी स्कूलों में पहुंच गए। सुबह विद्यालयों में प्रार्थना के बाद नियमित कक्षाएं शुरू हुई। विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित में सभी शिक्षकों से बेहतर शिक्षण कार्य में जुट जाने का आह्वान किया।
बता दें कि सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित था जिसके चलते जून पूरे महीने में स्कूल बंद रहे। हालांकि अब भी गर्मी और उमस पड़ रही है किंतु स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को मुख्यालय सहित जनपद के सभी कस्बों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं। सुबह निर्धारित समय पर स्कूल खोले गए। हालांकि पहले दिन कई विद्यालयों में छात्र कम संख्या में पहुंचे किंतु शिक्षक और स्कूल प्रशासन शैक्षणिक कार्य में जुट गया है। वहीं एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राएं भी पढ़ाई में जुट गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार से जनपद के सभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य शुरू हो गया है। (एजेंसी)