ऑरेंज अलर्ट के चलते ऊधम सिंह नगर में कक्षा 12 तक के विद्यालय बंद

Spread the love

रुद्रपुर(। मौसम विभाग के जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करने पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले के सभी विद्यार्थियों में बुधवार को अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। हालांकि कक्षा 10-12वीं के वे विद्यार्थी, जो सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तराखंड बोर्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं, उनके लिए विशेष प्रावधान किया गया है। यदि कोई विद्यालय अध्ययन, प्रायोगिक या प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधि आयोजित करता है, तो इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों एवं संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *