नैनीडांडा के बैडहाट मोछण में आज भी बंद रहेगें स्कूल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नैनीडांडा के बैडहाट मोछण में बाघ की कोई गतिविधि नहीं दिखाई दी। बाघ के इस क्षेत्र में सक्रिय होने के बाद यहां की स्कूलों को शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है। वहीं नैनीडांडा-हल्दूखाल मोटरमार्ग पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वनिल अनिरुद्ध ने बताया कि इस वीडियो के बाद बाघ अभी तक नहीं दिखाई दिया। बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैपिंग कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन बाघ इनकी रेंज में भी नहीं आया। 3 अक्टूबर को बाघ ने यहां घास लेने गई महिला को मार दिया था। इसके बाद बाघ इस क्षेत्र में सक्रिय है। जिसके कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। तभी से आस-पास के सभी स्कूलों को भी सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखा गया है। इसी क्षेत्र में करीब छह महीने पहले बाघ ने दो लोगों को मार दिया था। इसके बाद वन विभाग ने यहां से दो बाघों को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ने में सफलता हासिल की थी। लेकिन बाघ यहां दुबारा सक्रिय होने से स्थानीय लोगों में जहां दहशत हो गई वहीं वन विभाग की परेशानियों में भी इजाफा हो गया। बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए विभाग ने यहां टीम तैनात की है। इसके साथ ही गश्त के लिए टीम पहले से ही डेरा डाले हुए हैं।