गडोली क्षेत्र में 10 जून तक बंद रहेगें स्कूल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीते मंगलवार को तमलाग और गडोली में गुलदार के हमले के बाद इन क्षेत्रों में दहशत बनी हुई है। जिलाधिकारी ने गड़ोली क्षेत्र में 10 जून तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इन क्षेत्रों में पिंजरा लगाने के साथ ही वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं। विभाग ने गडोली में ट्रैपिंग कैमरे लगा दिए है।
बता दें कि विगत मंगलवार को पौड़ी के वार्ड संख्या 11 के गडोली और ल्वाली क्षेत्र के तमलाग में गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद गुलदार के हमले में घायल गडोली निवासी 10 साल की आरुषी के परिजन समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी ने वन विभाग को इन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने एसडीएम पौड़ी और खंड शिक्षाधिकारी पौड़ी के अनुरोध पर एमई गिल गडोली जूनियर हाईस्कूल गडोली और उसके आसपास क्षेत्र में पड़ने वाले शासकीय, गैर अशासकीय, आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार तक अवकाश घोषित कर दिया है। गुरुवार को गढ़वाल वनप्रभाग की एसडीओ लक्की शाह ने गडोली में घायल बालिका का हालचाल जाना।