विज्ञान-एक चुनौती प्रतियोगिता 21 नवंबर से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत मानपुर स्थित शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज की प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृतिक समिति की आयोजित बैठक में 21 नवंबर और 22 दिसंबर को समिति की ओर से आयोजित की जाने वाली विज्ञान-एक चुनौती प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में समिति के मुख्य संयोजक डा. बीबीएस रावत ने कहा कि प्रतियोगिता प्राथमिक, जूनियर और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की जायेगी, जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। प्रारंभिक प्रतियोगिता 21 नवंबर को प्रतिभागी के अपने विद्यालय में होगी। प्रारंभिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से प्रत्येक वर्ग के अधिकतम 9 प्रतिभागी चुने जायेंगे। प्रतियोगिता का अंतिम और अगला चरण शांति बल्लभ मेमोरियल स्कूल में 22 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को 28 फरवरी 2025 को विज्ञान दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक विद्यालय 20 नवंबर तक समिति को प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध करा सकते हैं। बैठक में प्रधानाचार्य वरुण भदोला, सुहानी, विष्णु सिंह, नितिन बलूनी और शालिनी नेगी सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।