मॉडल के माध्यम से दिखाई वैज्ञानिक सोच
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्या भारती की ओर से रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकीनगर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया। 18 अक्टूबर को प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि एक बेहतर सोच ही बेहतर भारत का निर्माण कर सकती है।
आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, विद्यालय विज्ञान विभाग प्रभारी राहुल भाटिया, उप प्रभागीय संगीता रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि विज्ञान में शोध एवं अविष्कार की असीम संभावनाएं है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को चाहिए की वह विज्ञान विषय को गहनता से समझे। मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय में तीन वर्गों में माडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में 51 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। किशोर वर्ग में 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बाल वर्ग में कक्षा सात से केशव, कक्षा नौ से कुमकुम रावत, दसवीं कक्षा से अभिषेक व 11 वीं कक्षा से आयुष पोखरियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 18 अक्टूबर को प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर राजन शर्मा, शिवराम बड़ोला, संगीता कुकशाल, मोहन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।