घर के बाहर खड़ी स्कूटी व मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शिब्बूनगर मोहल्ले की घटना
वाहनों को आग लगाने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शिब्बूनगर में एक अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी चार स्कूटी व एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। आग लगाने वाला व्यक्ति घर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना सोमवार देर शाम की है। शिब्बूनगर निवासी नागेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, हर्षमोहन, जयदीप ने अपनी स्कूटी घर के समीप खड़ी की हुई थी। इन्हीं के साथ धर्मराम की मोटरसाइकिल भी खड़ी थी। सुबह जब सभी लोग घर के बाहर निकले तो स्कूटी व मोटरसाइकिल की स्थिति देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आग लगने से नागेंद्र सिंह की स्कूटी को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। जबकि, आसपास खड़ी स्कूटी व मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। घटना स्थल के समीप लगे एक सीसीटीवी कैमरे के आधार पर व्यक्ति की तलाश की जा रही है।