खाई में गिरी स्कूटी, चालक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: बुआखाल-पाबौ-रामनगर हाईवे पर चोपडियूं में छानी गांव के पास एक स्कूटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने घायल का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया।
पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि रविवार सुबह एक स्कूटर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जिसमें कालौं गांव निवासी संतोष (40) घायल हो गया। पुलिस के अनुसार वह सुबह पौड़ी की ओर से आ रहा था तभी छानी के समीप स्कूटर के अनियंत्रित हो जाने से वह 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।