स्कूटी में लगी आग, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल क्षेत्र के अन्तर्गत कांसखेत के समीप एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी में सवार पति-पति ने किसी तरह उतरकर अपनी जांच बचाई। देखते ही देखते स्कूटी राख हो गई।
विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम टांगरोली निवासी श्रीमती सोनम नेगी के लिए सोमवार का दिन हादसों का रहा। कल्जीखाल विकासखंड के पास पहले उनकी स्कूटी कंक्रीट में अनियंत्रित हो गई, जिससे उसे हल्की चोटें आई। सोनम ने घटना की जानकारी अपने पति संजय नेगी को दी। संजय नेगी टांगरोली से अपने परिचित के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पत्नी को उपचार के लिए घंडियाल स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र ले जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कांसखेत के समीप स्कूटी पर पीछे से धुआं आना शुरू हो गया। दोनों दंपती स्कूटी से उतर गए। उतरते ही स्कूटी दस सेकंड में राख में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि पति-पति समय से स्कूटी से उतर गए नहीं तो एक बड़ा हादस हो सकता था।