रुद्रप्रयाग : जखोली ब्लॉक में कोटी-घण्डियाली मार्ग पर एक स्कूटी फिसलने से पोड़ानामी तोक के पास सेमकोटी निवासी उदय सिंह (69) की मौत हो गई। लोगों ने घटना का कारण विभागीय लापरवाही बताई। सोमवार देर शाम को उदय सिंह स्कूटी से सेमकोटी से जखोली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पोड़ानामी तोक के पास सड़क पर ढलान होने और गड्ढे पर मिट्टी होने के कारण स्कूटी फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उनकी मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता जय ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि विभाग ने सड़क के गड्ढे भरने के लिए चिकनी मिट्टी डाली जिससे मार्ग पर फिसलन बढ़ गई और दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं मयाली-गुप्तकाशी क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. नरबीर सिंह रौथाण, सह सचिव जय ओमप्रकाश ने कहा कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करेंगे। (एजेंसी)