रुद्रपुर। रुद्रपुर रोड पर रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार रात 20 वर्षीय अनुज तिवारी पुत्र ब्रिजेश तिवारी निवासी स्वास्तिक कॉलोनी फेस 1 हल्द्वानी रोड वार्ड 1 अपने साथी अनुराग पुत्र तारा बाबू निवासी बंडिया भट्टा किच्छा के साथ स्कूटी से रुद्रपुर गया था। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे वे वापस आ रहे थे। पुलिस के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के निकट अनुज की स्कूटी की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में अनुज तिवारी और अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अनुज और अनुराग को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुराग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अनुज तीन बहनों का अकेला भाई था। अनुज के पिता ब्रिजेश किसान हैं। परिजनों ने बताया कि अनुज सोमवार को डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जाने वाला था। किच्छा कोतवाली के एसएसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को रात में ही मोर्चरी भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। बाइक सवारों की पहचान की जा रही है।