गर्मी का बढ़ने लगा प्रकोप, झुलसा रही धूप
कोटद्वार शहर में धीरे-धीरे बढ़ने लगा है गर्मी का प्रकोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसाना शुरू कर दिया है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है। दोपहर के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।
शनिवार को शहर वासियों के लिए सबसे गर्म दिन रहा। सुबह से पड़ रही तेज धूप ने आमजन के तन को झुलसाना शुरू कर दिया था। दस बजे के बाद धूप का प्रकोप धीरे-धीरे तेज होने लगा। यही कारण था कि शनिवार दोपहर अन्य दिनों के मुकाबले बाजार में भीड़ भी कम दिखाई दी। घर के निकलते समय लोगों ने छाते का प्रयोग किया। वहीं, गर्मी से निजात पाने के लिए कई लोगों ने खोह नदी में डुबकी लगाई। श्री सिद्धबली मंदिर के समीप नदी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी नदी में डुबकी लगाई। जिस तरह से शनिवार को गर्मी ने अपना रूप दिखाया उससे लगता है आने वाले समय में गर्मी और विकराल होने वाली है।