सड़क हादसे में स्कूटी सवार का पैर टूटा
नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में हनुमानगढ़ी के सपीम एक युवक की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में स्कूटी सवार का पैर टूट गया। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी निवासी महेश गुप्ता रविवार शाम नैनीताल से स्कूटी में हल्द्वानी की ओर जा रहा था। हनुमानगढ़ी के समीप अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में महेश के पैर की हड्डी पूरी तरह टूटकर अलग हो गई। इस दौरान बाइक सवार राजभवन निवासी दीपक कुमार और चयनित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर तल्लीताल चीता कांस्टेबल शिवराज राणा तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल महेश को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि युवक के पैर की हड्डी पूरी तरह टूटकर अलग हो गई है। उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। इधर, एसओ विजय मेहता ने बताया कि स्कूटी से टकराने वाली पल्सर बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।