स्काउट-गाइड ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गाड़ीघाट स्थित ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में छ: दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट-गाइड ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कक्षा छ: से दस तक के विद्यार्थियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्रों ने मानव पिरागिड, गांठे बानाना सहित अन्य गुर सीखे। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा व ट्रैकिंग आदि कौशलों के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डा. सुभाष चतुर्वेदी सहित अन्य शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।