स्काउट एवं गाइडों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
चार दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत स्काउट एवं गाइड जनपद पौड़ी के तत्तावधान में चार दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट एवं गाइडों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राज्य पुरस्कार शिविर के अवसर पर स्काउट एवं गाइड को कैंप क्राफ्ट, हाइकिंग, मैप रीडिंग, पुल निर्माण, पयनिरिंग आदि की जानकारी दी गई।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राज कुमार पोरी ने किया। भारत स्काउट गाइड जनपद पौड़ी के जिला सचिव केशर सिंह असवाल ने बताया शिविर में लगभग 76 गाइड एवं 38 स्काउट ने प्रतिभाग किया। जिसमें एकेश्वर, पोखड़ा, थलीसैंण, नैनीडांडा, दुगड्डा, पौड़ी, कल्जीखाल, कोट, खिर्सू, पाबों आदि ब्लाकों के प्रतिभागी शमिल थे। इस चार दिवसिय शिविर में विभिन्न परीक्षाओं में स्काउट एवं गाइड ने परीक्षा देकर राज्य पुरस्कार के लिए चयनित हुए। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड शाखा से प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेंद्र बिष्ट, परीक्षक के रूप में केशर सिंह असवाल, अजय शेखर बहुगुणा, गौरीशंकर जोशी, राज रानी, शांति रतूड़ी, नरेश चंद बिंद, जिला कार्यकारणी से अशीष नेगी, वीरेंद्र जदली, शकुंतला बुड़ाकोटी, प्रदीप कुमार, संतोष वर्धन, मीनाक्षी ध्यानी, लता तिवारी, अनीता, रूप चंद लखेड़ा, गाइड कैप्टन एवं स्काउट मास्टर मौजूद थे।