स्क्रबर चोक, खेतों में जा रही गंदगी
श्रीनगर गढ़वाल : मलेथा-दुगड्डा-टिहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालुपानी के समीप स्क्रबर चोक होने के कारण बरसात का पूरा पानी और मलबा काश्तकारों के खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्राम प्रधान पैण्डुला सुनय कुकसाल ने बताया कि मलेथा-दुगड्डा-टिहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्क्रबर चोक होने के कारण बरसात का सारा पानी और गंदगी काश्तकारों के खेतों में जा रहा है। बताया कि खेतों में गंदगी जाने से किसानों की फसलें और दालें पूरी तरह से खराब हो रही हैं। इस संदर्भ में पहले भी एनएच प्रशासन को कई बार बताया गया है, बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी है। उन्होंने एनएच प्रशासन से जल्द चोक हुए स्क्रबर को खोले जाने की मांग की है। (एजेंसी)