एसडीआईएमटी के छात्रों ने किया दून ओएनजीसी का भ्रमण
हरिद्वार। एसडीआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को देहरादून स्थित ओएनजीसी का भ्रमण किया। जिसमें पलिटेक्निक विभाग से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग के द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र शामिल थे। इस दौरान इंजीनियर विनय गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। भ्रमण के दौरान अभिलाषा चौहान, प्रियंका अरोड़ा, अमीषा त्यागी, अनुराग अरोड़ा, विजय चौहान, प्रशांत कुमार आदि शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।