एसडीएम और सीओ कोटद्वार ने लिया कोविड कफ्र्यू का जायजा, काटे 21 चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम योगेश मेहरा और सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से कोटद्वार बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 21 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।
शनिवार को कोटद्वार नगर के अति व्यस्तम मार्गों पर एसडीएम योगेश मेहरा और सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान पटेल मार्ग पर लगने वाली ठेलियों को हिदायत देते हुए एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि नगर निगम की ओर से सभी ठेली वालों को खुले स्थानों (गली मौहल्लों) में घूमने का लाइसेंस दिया गया है और इस मार्ग पर ठेली खड़ी करके सब्जी बेचता हुआ कोई ठेली वाला पाया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर किसी सब्जी वाले को बैठाता है, सब्जी वाले के साथ-साथ दुकानदार के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि नगर के झंडाचौक, लालबत्ती चौक, दुर्गापुरी क्षेत्र के बाजारों का शनिवार को निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान सीओ कोटद्वार श्री जोशी ने 11 तो एसडीएम श्री मेहरा ने 9 चालान काटे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर मास्क पहनकर निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें।