एसडीएम ने जाना होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों का हाल
-तहसील सतपुली की टीम ने बंदूण गांव में वितरित किया राशन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विकासखंड एकेश्वर क्षेत्र के इडा तल्ला में होम आइसोलेशन में रह रहे 10 कोरोना संक्रमितों का गुरूवार को एसडीएम सतपुली ने पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा तहसील सतपुली की टीम ने बंदूण गांव में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया।
एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया था, जिसके तहत गुरूवार को सभी संक्रमितों के स्वास्थ्य जानकारी ली गई है। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि जिन गांवों में कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है, प्रशासन की ओर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार ली जा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से मास्क पहनकर बाहर निकले। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा तहसील सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत बंदूण गांव में 30 लोगों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से गांव को सील करने की कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद गुरूवार को तहसील सतपुली की टीम ने बंदूण गांव के 35 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की है। तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल ने बताया कि बंदूण गांव में जो लोग कोरोना संक्रमित थे, उन लोगों को राशन की किट वितरित की गई है।