एसडीम ने की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक
हरिद्वार। 30 जनवरी तक तहसीलदार के अधिकारियों को 3़50 करोड़ की वूसली का टारगेट दिया गया है। एसडीएम ने बैठक कर निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में इतनी वसूली हो जानी चाहिए। साथ ही वसूली कार्य लंबित रखने के कारण नायब तहसीलदार फेरुपुर रमेश चंद्र नौटियाल एवं संग्रह अमीन राकेश चौहान, राकेश सैनी का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए। शुक्रवार को एसडीम ने तहसील में स्थित कार्यालय में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों को शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। तहसीलदार को 1़5 करोड़, नायब तहसीलदार ज्वालापुर और नायब तहसीलदार फेरुपुर को 1-1 करोड़ की वसूली किए जाने का लक्ष्य दिया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। 31 जनवरी को समीक्षा बैठक होगी। बैठक में तहसीलदार रेखा आर्य, नायब तहसीलदार और कई अमीन उपस्थित रहे।