एसडीएम ने सरकारी अस्पताल परिसर से पानी निकासी के लिए लगाई ड्यूटी
रुद्रपुर। शहरी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल, चिकित्सक कलोनी, आंबेडकर पार्क में जलभराव की सूचना पर एसडीएम ने पालिका प्रशासन के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने जलनिकासी के लिए पालिका प्रशासन को जेसीबी मशीनों से नालों को गहरा कर सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद सफाई कर्मियों की टीमें नायक विनय वाल्मीकि के साथ जल निकासी में जुट गई हैं। तीन दिन से हो रही बारिश से शहरी क्षेत्र से सटे खेत पानी से लबालब भरे हैं। बरसात के पानी की नालों के जरिए जल निकासी न होने से गंदा पानी सरकारी अस्पताल, चिकित्सक कलोनी और आंबेडकर पार्क में जमा हो गया है। गुरुवार को एसडीएम तुषार सैनी ने आंबेडकर पार्क, सरकारी अस्पताल होते हुए कैलाश नदी में गिरने वाले नाले का पालिका प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी अस्पताल, आंबेडकर पार्क व बटेश्वर मोड़ के नजदीक नालों को गहरा कर जेसीबी मशीन से सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद पालिका ईओ प्रियंका आर्य ने तत्काल जेसीबी मशीन से जल निकासी शुरू करा दी है। वहीं सरकारी अस्पताल की प्रभारी ड़ अभिलाषा पांडे ने बताया कि बरसात का पानी अस्पताल के साथ ही कलोनी में भी जमा है। इससे चिकित्सकों के साथ ही अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों, तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।