जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर सोमवार को उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय की ओर गठित टीम व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोपेश्वर बाजार में 09 औषधीय दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा दवा की गुणवत्ता, एक्सपायरी, रख-रखाव, भंडारण एवं संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी। निरीक्षण में कुछ दुकानों पर अभिलेखों का अभाव और अन्य अनियमितता पाई गईं। इस पर संबंधित दुकानदारों को आवश्यक अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिए गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से फार्मासिस्ट की उपस्थिति आवश्यक है, समय-समय पर एक्सपायर दवाईयों का सही स्टॉक से पृथक करना, सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा मन:प्रभावी औषधियों को बिना डॉक्टर के परामर्श के विक्रय न करने के सख्त निर्देश दिए गये। एसडीएम ने कहा कि प्रतिष्ठानों का उचित रख-रखाव एवं भंडारण औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 के अनुसार करना आवश्यक है। एसडीएम ने दवाओं का उचित भंडारण न होने तथा रेफ्रीजरेटर पर तापमान प्रदर्षित न होने पर टीम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए खामियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार दीप्ति शिखा, औषधि निरीक्षक हर्षित भट्ट, राजस्व निरीक्षक राजेश गौरखा आदि मौजूद थे।