एसडीएम ने किया सड़क का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : निर्माणाधीन बस अड्डे के पास सड़क धंसने व दरार आने को लेकर मंगलवार को भू वैज्ञानिक ने निरीक्षण किया। कुछ दिनों पहले वार्ड न.7 की सभासद अनीता रावत ने डीएम को ज्ञापन देकर श्रीनगर रोड का भू-गर्भीय सर्वेक्षण करवाने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि पौड़ी बस अड्डे के निर्माण से श्रीनगर रोड और विकास मार्ग के कई घरों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं। साथ ही बस अड्डे के निचली तरफ श्रीनगर मोड पर भी सड़क काफी धंस चुकी है। मंगलवार को एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में टीम ने सड़क का निरीक्षण किया। भू-वैज्ञानिक रवि नेगी ने बताया कि सड़क सुधारीकरण का काम किया जाएगा।