एसडीएम ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। तहसील सतपुली के अंतर्गत चमोलीसैंण में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में शिकायत पंजिका, रेट लिस्ट व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न का स्टॉक रजिस्टर की जानकारी ली। एसडीएम ने सस्ता गल्ला विक्रेता को राशन वितरण के समय कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीणों के लिए राशन की उपलब्धता हमेशा बनाये रखें।