एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल स्टोर का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उपजिलाधिकारी चौबटटाखाल ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण और मेडिकल स्टोर में छापेमारी की।
चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण का उपजिलाधिकारी संदीप शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ की जानकारी ली और उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। इसके बाद एसडीएम ने पाटीसैंण बाजार में चल रहे मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया स्वास्थ्य केंद्र में लगे आक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयां, कोविड किट आदि के साथ-साथ ओपीडी की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी को ओपीडी को बढ़ाने को कहा गया है। पाटीसैंण बाजार में चल रहे मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया, जिसकी जांच आख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को भेजी जायेगी।