एसडीएम ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण, मिली खामियां
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने देवराजखाल और खेडगांव ग्राम सभा में बनें क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्वारंटीन सेंटरों में काफी खामियां पाई गई। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उपजिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारी को तुरंत खामियों को दूर करने को कहा। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्व में हर ग्राम सभा में क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिये गये थे। बुधवार को देवराजखाल और खेडगांव ग्राम सभा में क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान काफी खामियां पाई गई। जिन्हें दूर करने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देश दिये गये है।