एसडीएम ने किया अंडरपास पुलिया का निरीक्षण
-जलभराव की समस्या को जल्द दूर किया जाए : अरोड़ा
हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बनाए गए अंडरपास में जलभराव की समस्या के दूर करने के लिए उपजिलाधिकारी गोपाल चौहान ने लोनिवि व रेलवके के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी गोपाल चौहान ने रेलवे कर्मचारियों को 15 जून तक पानी ड्रेनेज सिस्टम अंडर पास पुलिया में लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बरसात के दौरान अंडरपास पुलिया के अंदर पानी एकत्र ना हो इसको लेकर ठोस उपाय किए जाएं। पुलिया के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने भी अंडरपास पुलिया में जलभराव होने पर नाराजगी जतायी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जिस दौरान अंडरपास पुलिया का निर्माण किया जा रहा था। उसी दौरान रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिया में जलभराव की आशंका से अगवत कराया गया था। साथ ही पुलिया के ऊपर टीन शेड डालने की मांग की थी। लेकिन उस दौरान अधिकारियों ने गंभीरता नहीं बरती। पुलिया के दोनों और टीन शेड नहीं लगायी गयी। सुनील अरोड़ा ने यह भी बताया कि उसी दौरान जिला अधिकारी को भी वाट्सअप के माध्यम से अंडरपास पुलिया के निर्माण में हुई हीलाहवाली की शिकायत कर दी गयी थी। सुनील अरोड़ा ने उपजिलाधिकारी के समक्ष यह भी कहा कि अंडरपास पुलिया काफी गहरी है। जिस दौरान पुलिया निर्माण की जा रही थी। उसी दौरान पानी के मोटर को लगाने की मांग भी की गयी थी। इस दौरान सुधीर शर्मा, सुमित भार्गव, राकेश मल्होत्रा, ओम पाहवा, मधुर वासन आदि उपस्थित रहे।