एडसडीएम की कुंभ क्षेत्र में तैनाती को निरस्त किया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड आंदोलनकारी राष्ट्रीय मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कोटद्वार तहसील के उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा की कुंभ क्षेत्र में तैनाती को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। साथ ही स्थाई तहसीलदार की तैनाती करने की मांग की है।
मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय ध्यानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की सबसे संवेदनशील तहसील के स्थाई उपजिलाधिकारी की तैनाती लगभग चार माह के लिए कुंभ क्षेत्र हरिद्वार में कर दी गई है। कोटद्वार तहसील में पिछले 2 वर्षों से स्थाई तहसीलदार की भी तैनाती नहीं है। अब उपजिलाधिकारी की तैनाती कुम्भ क्षेत्र हरिद्वार होने से कोटद्वार की अति संवेदनशील तहसील एसडीएम व तहसीलदार विहीन की बन गई है। उन्होंने कहा कि शासन को अगर पौड़ी जिले से किसी पीसीएस अधिकारी की तैनाती करनी थी तो पहाड़ी की छोटी तहसीलों से पीसीएस अधिकारी की तैनाती कर सकते थे। कोटद्वार तहसील में अधिकारियों की तैनाती न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।