एसडीएम को ज्ञापन सौंप की मीट की दुकान न खोलने देने की मांग
चम्पावत। नगर पंचायत सीमा से कुछ दूर कोलीढेक पुल के पास मीट की दुकान खोलने की भनक लगने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। कोलीढेक निवासी एक व्यक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मीट की दुकान न खोलने देने की मांग की है। कोलीढेक निवासी कैलाश सिंह बोहरा ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा कोलीढेक पुल के निकट पूर्व में एक व्यक्ति ने मीट की दुकान खोली गई थी। मोहल्ले के लोगों के विरोध के चलते प्रशासन ने दुकान बंद करवाई थी। अब वहीं पर दुबारा मीट मांस की दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जिस स्थान पर मीट की दुकान खोली जा रही है, उसके पीछे उनका तथा कई अन्य लोगों के आवासीय भवन है।