एसडीएम को ज्ञापन सौंप की गेहूं तौल में तेजी लाने की मांग
रुद्रपुर। सहकारी गेहूं क्रय केंद्रों में गेहूं की धीमी तौल से किसानों में गुस्सा है। किसानों ने एसडीएम निर्मला बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर गेहूं की तौल में तेजी लाने की मांग की। किसानों ने कहा कि हर सेंटर पर हररोज 500 कुंतल गेहूं की तौल की जानी है, लेकिन सेंटर प्रभारी एक ट्रॉली गेहूं तौल कर बाकी किसानों को वापस भेज रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में एसडीएम निर्मला बिष्ट से मिले किसानों ने कहा कि राज्य सरकार ने खटीमा में तीन आरएफसी सहित पचास सहकारिता, नेफेड के गेहूं खरीद केंद्र खोले हैं। इन पचास केंद्रों में से मात्र 11 में ही अभी तक गेहूं तोल हो सकी है। 39 गेहूं खरीद केंद्रों में गेहूं नहीं तोला जा रहा है। गेहूं क्रय केंद्रों के प्रभारी मनमानी कर रहे हैं। इसमें एक ट्रॉली गेहूं तोलने के बाद अन्य किसानों को घर वापस भेज दिया जा रहा है। जबकि सरकार के निर्देश हैं कि हर खरीद केंद्र में प्रतिदिन 500 कुंतल गेहूं की खरीद की जानी है। केंद्र प्रभारी सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। किसानों ने एसडीएम से कहा कि हर सेंटर पर प्रतिदिन 500 कुंतल गेहूं की खरीद नहीं की जाती तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां जसविंदर सिंह पप्पू, गुरवंत सिंह, सुखदेव सिंह चीमा, कुलदीप सिंह, राकेश सिंह, सरदूल सिंह, दिलेर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरचरन सिंह, दलजीत सिंह, राजेश राणा, विनोद कुमार, रमन राणा, रामचरन, गुरदीप सिंह, कुलप्रीत सिंह, चंद्रभान सिंह, बलदेव सिंह चांदा, जोगा सिंह आदि रहे।