तहसील दिवस में एसडीएम ने सुनी समस्याएं

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एसडीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 18 शिकायतें दर्ज की गईं। एसडीएम ने संबंधित अफसरों को 10 दिन के भीतर समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। एसडीएम दीपक रामचंद्र सेठ ने सभी अफसरों को समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने करने को कहा।
तहसील में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों ने सड़क सुधारीकरण, पेयजल, गुलदार के आतंक से निजात दिलाने, किसान सम्मान निधि नहीं मिलने, शहर में लावारिस पशुओं के आतंक से निजात दिलाने, ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करवाने की मांग उठाई। तहसील दिवस में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने से शहरवासी परेशान है। शरह में जगह-जगह आवारा जानवरों से हर समय दुर्घटना होने का भय बना रहता है। कहा कि शहर में बंदर खाने की तलाश में लोगों पर हमला कर रहे है। ग्राम प्रधान पल्ली मल्ली जयवीर सिंह ने 4 से 5 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करवाई। ग्राम प्रधान बैडगांव ने जल संस्थान, लोनिवि से संबंधित समस्याएं रखी। कल्जीखाल के जगमोहन डांगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों का सत्यापन करवाने की मांग उठाई। इस मौके पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *