चौपाल में एसडीएम ने सुनी समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि
सतपुली : सरकार जनता के द्वार के तहत खंडूल मल्ला के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में 15 लोगों ने शिकायत दर्ज कराईं। एसडीएम ने बताया कि अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि चौपाल में आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों की अधिक शिकायतें आईं। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री अटल आवास व पीएम आवास, जंगली जानवरों से खेती बचाने के लिए घेरबाड़ करने, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने, जंगलों जानवरों से नुकसान, सड़क कटिंग के दौरान मुआवजा ना मिलने की शिकायते आई। बताया कि अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। जबकि अन्य शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। इस दौरान ग्रामीण और कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।