ग्राम चौपाल में एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को विकासखंड ऊखीमठ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलौंड में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में ‘‘ग्राम चौपाल कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 15 समस्याएं दर्ज कराई गई। जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो। ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा ग्रामीणों एवं बेरोजगार युवाओं को उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी, एएनएम कल्पेश्वरी देवी, विक्रम सिंह असवाल, गंभीर सिंह राणा, धीरज बुटोला, गोविंद सिंह, पंकज बुटोला, संत लाल आदि मौजूद रहे।